सीआरपीएफ भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी | CISF Driver Bharti

 सीआरपीएफ भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी

सीआरपीएफ भर्ती 2023  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के द्वारा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर/हेड कांस्टेबल भर्ती (ASI/HC Recruitment) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है .केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने सब-इंस्‍पेक्‍टर, हेड कांस्टेबल पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं  इस नोटिफिकेशन में सीआरपीएफ 1458 पदों पर भर्ती कर रहा है. सभी योग्य उम्मीदवार जो सीआरपीएफ भर्ती 2023 (CRPF Recruitment 2023) एएसआई/एचसी के बारे में जानना चाहते हैं, यहां हम उम्मीदवारों को सीआरपीएफ भर्ती 2023 से जुड़ी पूरी जानकारी दे रहे हैं. उम्मीदवार 4 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन रजिस्ट्रशन की अंतिम तारीख 25 जनवरी 2023 है.
सीआरपीएफ भर्ती 2023  के नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में 12 वीं पास उम्मीदवार हेड कांस्टेबल के लिए पात्र हैं और स्नातकपास उम्मीदवार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए पात्र हैं. ऑनलाइन आवेदन crpf.gov.in पर 4 जनवरी 2023 से शुरू होंगे और रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 25 जनवरी 2023 है. इसके बाद फरवरी 2023 के महीने में एडमिट कार्ड जारी होंगे. फिर आगे की परीक्षा होगी

सीआरपीएफ आवेदन  शुल्क

सामान्य (GEN) के लिए 100 रुपये
ओबीसी (OBC) के लिए 100 रुपये
एससी – कोई शुल्क नहीं
एसटी – कोई शुल्क नहीं
ईडब्ल्यूएस – कोई शुल्क नहीं

सीआरपीएफ आवेदन  हेतु श्रेणीवार पद विवरण

CRPF ASI Steno Post Details
 
Name of Category  Number of Post
UR 532
EWS 132
OBC 355
SC 197
ST 99
Total Post 13,15
CRPF HCM Category Wise Posts 
 

 

Name Of Category  No of Recruitment 
UR 58
EWS 14
OBC 39
SC 21
ST 11
Total Post 143

 

सीआरपीएफ भर्ती 2023 आवेदन कैसे करे

1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक crpf.gov.in या crpf.nic.in वेबसाइट पर ओपन करे.
2  होमपेज में रिक्रूटमेंट लिंक होगा रिक्रूटमेंट पर क्लिक  करना होगा.
3. रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर के आगे बढ़ने के लिए एचसी/एएसआई वैकेंसी विकल्प को सलेक्ट करें.
4.   इसके बाद उम्मीदवार अपने ईमेल पते और मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन 2023 को पूरा करें.
5.  फॉर्म में नाम, माता का नाम, पिता का नाम, योग्यता विवरण और अन्य जानकारी भरें
६.  इसके बाद  जाति प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ जैसे दस्तावेज अपलोड करें.
6.  आवेदन पत्र जमा करें और फिर प्रोसेस को पूरा करने के लिए फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
Recruitment Organization Central Reserve Police Force (CRPF)
Post Name HC (Ministerial), ASI (Steno)
Advt No. No.A.VI.19/2022- Rectt-DA-3
Vacancies 1458
Salary/ Pay Scale ASI (Steno): Rs. 29200- 92300/-
HC (Min): Rs. 25500- 81100/-
Job Location All India
Last Date to Apply January 25, 2023
Mode of Apply Online
Category CRPF ASI (STENO) AND HEAD CONSTABLE (MINISTARIAL)- 2022
Official Website crpf.nic.in

Leave a Comment