Rajasthan Paramedical Admission : राजस्थान पैरामेडिकल कोर्स राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल जयपुर ने राजस्थान राज्य में राजस्थान पैरा मेडिकल कौंसिल जयपुर से मान्यता प्राप्त किसी निजी एंव राजकीय महाविद्यालय या संसथान निम्न पैरा डिप्लोमा के लिए सत्र 2022 -2023 ले लिए आवेदन मांगे है | इन पाठ्यक्रम में आवेदन हेतु आवेदक दिनांक 16/01/2023 से 17/02/2023 तक आवेदन कर सकते है | इस हेतु आवेदक को 12 th पास होना आवश्यक है | पैरा मेडिकल में आवेदक को प्रवेश हेतु अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से देखे | इसमें हम इस प्रवेश हेतु सभी जानकारी देने की कोशिश करेंगे |
आवेदन के लिए डिप्लोमा कोर्स
S.No |
Course Name |
1 |
Diploma in Blood Bank Technology |
2 |
Diploma in Cath Lab Technology |
3 |
Diploma in Dialysis Technology |
4 |
Diploma in ECG Technology |
5 |
Diploma in EEG Technology |
6 |
Diploma in Emergency and Trauma Care Technology |
7 |
Diploma In Endoscopy Technology |
8 |
Diploma in Medical Laboratory Technology |
9 |
Diploma in Operation Theatre Technology |
10 |
Diploma in Ophthalmic Technology |
11 |
Diploma in Orthopaedic Technology |
12 |
Diploma in Rediation Technology |
आवेदन हे पात्रता / योग्यता क्या है ?
1. शेक्षणिक योग्यता
- आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता (10+2) उच्च माध्यमिक है | अभ्यर्थी को विज्ञान संकाय में उच्च माध्यमिक पास होना आवश्यक है | आवेदक विज्ञानं संकाय से रसायन विज्ञान, भोतिक विज्ञान, जिव विज्ञान/गणित (Physics,Chemistry, Biology/Math) एंव अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
- आवेदक अनारक्षित वर्ग (UR) एंव आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) के लिए उच्च माध्यमिक (Senior Secondary ) परीक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग(MBC),अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति(ST) एंव सहरिय वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत होना अनिवार्य है |
- आवेदक उच्च माध्यमिक परीक्षा सत्र 2021-22 तक उत्तीर्ण होना आवश्यक है | सत्र 2021-22 के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसके लिए पात्र नहीं होंगे |
2. आयु सीमा
- इसके लिए आवेदक का 17 वर्ष की आयु होना आवश्यक है | इसका मतलब आवेदन दिनांक 31 दिसंबर 2023 तक 17 वर्ष की आयु पूरी कर लिया हो | अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है |
पाठ्यक्रम की अवधि कितनी होगी ?
- सभी पाठ्यक्रम की प्रशिक्षण की अवधि 2 वर्ष रहेगी | सभी शेक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण का माध्यम हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगा |
प्रशिक्षण शुल्क कितना होगा ?
आवेदन की प्रक्रिया व आवेदन शुल्क
- आवेदन को आवेदन केवल ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा | जिसके लिए आवेदक SSO ID के माध्यम से आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदक वेबसाइट www.rajasthanparamedicalcouncil.org पर दिए गए लिंक Apply online application for admission in session 2022-23 पर क्लिक कर स्वंय की SSO ID के माध्यम से आवेदन कर सकते है |
- आवेदन शुक्ल के रूप में अनारक्षित वर्ग (UR), आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) , अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC),के लिए 1500 रु का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से लिया जायेगा | व अन्य के लिए 1000 रु आवेदन शुल्क लिया जायेगा |
प्रवेश प्रक्रिया एंव शुल्क
- आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद सभी आवेदनों की श्रेणी अनुसार अंतिम वरीयता सूचि जारी की जायेगी | इस वरीयता सूचि में अभ्यर्थियों से आपत्ति आमंत्रित की जायगी जिसके लिए 7 दिवस का समय दिया जायेगा | उसके बाद आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम वरीयता सूचि प्रकाशित की जायगी |
- इसके बाद जो अभ्यर्थी काउंसलिंग में बाग़ लेना चाहते है उसके काउंसलिंग फीस 10000 /- रु ऑनलाइन माध्यम से लिया जायगा | जिसके बाद ही अभ्यर्थी महाविद्यालय / संस्था का के विकल्प का चयन का काउंसलिंग में भाग ले सकेगा | इसमें अभ्यर्थी अधिकतम सिर्फ 4 कोर्स का चयन कर सकता है | वाही अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले सकते है जिन्होंने 10000/- फीस जमा करवाई है |
- यहाँ ये जानना जरुरी है के अगर आवेदक का कीसी भी महाविद्यालय / संस्था में काउंसलिंग में सभी राउंड में आवंटन नहीं होता है तो फीस 10000 /- रु आवेदन करते समय जो अकाउंट दिए गया था उसमे लोटा दी जायगी | परन्तु अगर किसी अध्यार्थी को आवंटन हो जाता है उसके बाद भी वो उस महाविद्यालय / संस्था में उपस्थति नहीं देता है तो उसे सिर्फ 7000 /- की राशी ही वापस लोटाई जायगी |
- वरीयता सूचि कक्षा 12 में प्राप्त अंको के आधार पर ही बनाई जायगी | अधिक जानकारी के लिए विज्ञप्ति देखे |
ऑनलाइन काउन्सलिंग 2022-23 का कार्यक्रम
Important Links |
|
|
|
Official Website: |
|
Apply Online: |
|
Notification: |
2 thoughts on “Rajasthan Paramedical Admission : राजस्थान पैरामेडिकल प्रवेश”