Allahabad High Court Notification 2023

Allahabad High Court Notification 2023 : उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने सविंदा पर नियुक्ति हेतु Allahabad HC Law Clerk  क्लर्क (प्रशिक्षु) के पद के लिए आवेदन मांगे है | जो उम्मीदवार उच्च न्यायालय इलाहाबाद Allahabad High Court Vacancy  में नौकरी की तलाश में है वो इसके लिए आवेदन कर सकते है | इस भर्ती के लिए आवेदक को योग्यता नियुक्ति की शर्तें और अन्य विस्तृत निर्देश विभाग Allahabad HC Law Clerk Notification 2023 की वेबसाइट पर देखना होगा | इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी देंगे | 

Allahabad HC Law Clerk Overview

Application Begin06-03-2023
Last Date for Apply21-03-2023
DepartmentHigh Court of Judicature at Allahabad (Prayagraj)
VacancyLaw Clerk Trainee
No of Post32 Post
Mode of ApplyOnline
SelectionInterview
LocationAllahbad (Prayagraj)

Important Dates

  • Registration Start Date: 06-03-2023
  • Registration Last Date: 21-03-2023
  • Pay Exam Fee Last Date: 22-03-2023
  • Admit Card Downloading Date: To Be Notified Later
  • Online Exam Dates From: Comming Soon

Application Fee

  • For General / OBC / EWS : 300/-
  • For SC / ST : 300/-
  • Pay the Exam Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking. .
Allahabad High Court Notification 2023

Allahabad HC Law Clerk Age Limit

उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने सविंदा पर नियुक्ति हेतु Allahabad HC Law Clerk क्लर्क (प्रशिक्षु) के पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और और अधिकतम आयु 26 वर्ष रखी है | इसके इसके लिए लिए उम्मीदवार की आयु: 02/07/1996 से 01/07/2001 के बीच होनी होनी आवशयक आवशयक है | AHC लॉ क्लर्क ट्रेनी भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जायगी |

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष।
  • अधिकतम आयु: 26 वर्ष।
  • उम्मीदवार की आयु: 02/07/1996 से 01/07/2001 के बीच
  • AHC लॉ क्लर्क ट्रेनी भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट।

Allahabad HC Law Clerk Eligibility

उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने सविंदा पर क्लर्क (प्रशिक्षु) Law Clerk (Trainee) के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता हेतु आवेदन को न्यूनतम 55% अंकों के साथ कानून LOW में स्नातक डिग्री (एलएलबी 3 वर्ष / 5 वर्ष) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | इसके अतिरिक्त उम्मीदवार एलएलबी अंतिम वर्ष में अध्यनरत हो वो भी इसके लिए आवेदन कर सकते है |

Allahabad High Court Vacancy Selection Process

उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने सविंदा पर क्लर्क (प्रशिक्षु) Law Clerk (Trainee) के पद के चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायगा | अंतिम चयन के लिए, साक्षात्कार के आधार पर योग्यता का फैसला किया जाएगा, आवेदकों को योग्यता के आधार पर स्कीनिंग होने के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जायगा जो सिर्फ इलाहाबाद में होगा। साक्षात्कार में आने वाले उम्मीदवारों को कोई T.A नहीं दिया जायगा |

How To Apply

उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने सविंदा पर क्लर्क (प्रशिक्षु) Law Clerk (Trainee) के पद के लिए आवेदक को निम्न स्टेप की से आवेदन करना होगा |

  • सबसे पहले निचे दिए गए लिंक APPLY NOW पर क्लिक कर वेबसाइट ओपन करनी है |
  • वेबसाइट पर आवेदन करने हेतु Regiter बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आवेदन को अपनी जारी जानकारी फॉर्म में भरनी होगी |
  • इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लीक कर लॉगिन करना होगा |
  • डॉक्यूमेंट अपलोड फोटो अपलोड व् अन्य सभी जानकारी भरनी होगी |
  • अंतिम में फाइनल सबमिट कर भविष्य हेतु प्रिंट निकल ले |

Important Links

AppLy OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

1 thought on “Allahabad High Court Notification 2023”

Leave a Comment