CRPF Constable Recruitment 2023 Apply Now || यहाँ से करे आवेदन

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 : CRPF ने वर्ष 2023 के लिए CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 और CRPF Constable Technical Recruitment 2023 पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे है | जो उम्मीदवार इन पदों पर पात्रता रखते है वे उम्मीदवार दिनांक 27/03/2023 तक आवेदन कर सकते है | आवेदन करने हेतु पात्रता व एनी जानकारी इस आर्टिकल में देंखे |

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023
CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) के लिए पुरुष / महिला के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती पात्रता रखने वाले उम्मीदवार CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 के ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन दिनांक 27 मार्च, 2023 से शुरू हो जायगे | Constable Tradesman Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी नीचे दि गई हैं।

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 Overview 

Department Central Reserve Police Force (CRPF)
Post Technical and Tradesman (Constable)
Total Post 9212 For Male -9105, for Female- 107 Post
Pay Scale 21700/- to 69100/- INR
Last Date for Apply 25/04/2023
Admit Card 20/06/2023
Mode of Apply Online
Location All India CRPF
Category CRPF Recruitment 2023
Officiel Website crpf.gov.in

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 Important Dates

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसकी पूरी जानकारी होना आवश्यक है | CRPF Recruitment 2023 में अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन करने की सही उम्मीदवारों को दी जाती है | क्योकि अंतिम तिथि में वेबसाइट पर अतिरिक्त लोड होता है जिससे आवेदन करने में परेशानी उम्मीदवारों को उठानी पड़ सकती है | आवेदन की महत्वपूर्ण तिथिया निम्न है |

Application Begin 27/03/2023
Last Date for Apply 25/04/2023
Last Date for Pay Payment 25/04/2023
Expented Exam Dates 01 to 13 July 2023
Admit Card  20/06/2023

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 Application Fees

CRPF Constable Recruitment 2023 में आवेदन के लिए आवेदन फीस General / OBC / EWS के लिए 100 /- है | इनके आलावा एनी सभी केटेगरी के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है | आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जायगी |

General / OBC / EWS 100/-
SC / ST 0 /-
Female 0 /-

उम्मीदवार केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें या ई चालान के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान करें |

CRPF Recruitment 2023 Age Limit आयु सीमा क्या होगी ? 

CRPF Constable Recruitment 2023 में ड्राईवर पद के लिए आवेदन की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होना अनिवार्य है इसके आलावा अन्य सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष होना अनिवार्य है | आयु में छुट नियमानुसार दी जायगी |

Age Limit 21-27 Years for Driver Post
Age Limit 18-23 Years for Other Post

CRPF Recruitment 2023 Post Detail

Post Name  Post 
Driver 2372
Motor Machanic Vehicle 544
Carpenter 139
Tailor 242
Mochi 151
Pipe band 172
Brass Band 172
Bigular 1360
Mali 92
Painter 56
Cook / Water Carrier 2475
Dhobi 406
Barber 304
Safai Karmchari 824

CRPF Constable Technical & Tradesman Vacancy 2023 Eligibility

  1. ड्राईवर पद हेतु उम्मीदवार को न्यूनतम कक्षा 10 उत्तीर्ण हो व उसके पास हेवी मोटर ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है | (Class 10th Matric Exam with HMV Driving License)
  2. Motor Mechanic Vehicle पद हेतु उम्मीदवार को न्यूनतम कक्षा 10 उत्तीर्ण होने के साथ सम्बंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है | (Class 10th Matric Exam with ITI Certificate in Related Trade)
  3. इनके आलावा सभी पदों के लिए न्यूनतम कक्षा 10 उत्तीर्ण होना आवश्यक है |

अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करे |

CRPF Constable Technical & Tradesman Vacancy 2023 Physical Eligibility

Post / Trade Male Female
DriverMotor Machanic Vehicle,Gardner,Painter,Carpenter,Brass Band,Pipe Band ,Cobbler, Tailor, Bugler 05 Kms
in 24
minutes
1.6 Kms
in 8.30
minutes
Cook/Water
Carrier, Barber &
Hair Dresser,
Washer man &
Washer women,
Safai Karmchari
1.6 Kms
in 10
minutes
1.6 Kms
in 12
minutes
Male Female
Hight 170 cms & 162.5 cms for ST Condidate 157 Cms & 150 cms for ST Condidate
Chest 80-85 cms & 76.81 cms

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 Selection Process

CRPF Constable Recruitment 2023 में चयन हेतु उम्मीदवारों को निम्न चरणों से गुजरना होगा | इन चरणों में सफल उम्मीदवार ही चयन किया जायगा | चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी निचे सूचि पद्द बताई गई है |

Online Written Exam (CBT)

  • Online Written Exam (CBT) में परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगा जिसमे 100 प्रश्न पूछे जायगे सभी एक वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायगे |
पार्ट विषय प्रश्नों की संख्या अंक
A सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence and Reasoning ) 25 25
B सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) 25 25
C प्राथमिक अंक शास्त्र (Elementary Mathematics) 25 25
D English/Hindi 25 25
  • प्रत्येक गलत के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी |
  • सीबीटी की तिथि और केंद्र के सीआरपीएफ की वेबसाइट के माध्यम से उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा | एडमिट कार्ड केवल सीआरपीएफ की वेबसाइट के माध्यम पर उपलब्ध होंगे |
  • उम्मीदवारों को कैलकुलेटर और अन्य का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी |
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। सीबीटी केवल अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित किया जाएगा।

Physical Standard Test (PST)

  • सीबीटी से चयन किये गए उम्मीदवार आगे PST के लिए चयन दिए जायेगे |
  • जो उम्मीदवार चयन किये जायगे उनके बायोमेट्रिक द्वारा सत्यापन किया जायगा |
  • PST में उम्मीदवारों की Hight , Chest का मेज़रमेंट किया जायगा | जो की नियमानुसार होगा |
  • उम्मीदवार जिसकी पूरी जानकारी अधिकारिक विज्ञप्ति में देख सकते है |

Physical Efficiency Test (PET)

  • PST में चयन किये गए उम्मीदवारी PET चयन प्रक्रिया में आयेगे |
  • इस प्रकिया में उम्मीदवार नियमानुसार दोड़ में भाग लेंगे |
  • जिसकी जानकारी ऊपर इस आर्टिकल में दी गई है |

Trade Test 

  • जो उम्मीदवार ऊपर सभी प्रोसेस से पास होकर आयेगे उनको उनके द्वारा आवेदन किये गए ट्रेड में टेस्ट देना होगा |
  • ये ट्रेड टेस्ट प्रैक्टिकल होगा | जिसमे कुल 50 अंको का होगा | उम्मीदवार को कम से कम 20 अंक लाना अनिवार्य होगा |
  • आपको बता दे ये टेस्ट पूरी तरह से आवेदन किये गए पद के सनुसार होगा | जिस उम्मीदवार ने जिस ट्रेड के लिए आवेदन किया है उसे उसी में टेस्ट देना होगा |

Document Varification

  • इस प्रकिया में जो उम्मीदवार ऊपर सभी टेस्ट में सफल होंगे उनका डॉक्यूमेंट जाँच किये जायगे |
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है के वो इस प्रोसेस में अपने सभी दस्तावेज की मूल प्रति और उनकी प्रतिलिपि जो सेल्फ अटेस्टेड हो साथ लाये |
  • उम्मीदवार इसमें अपनी 10 कक्षा की अंकतालिका , मूल निवास प्रमाण पत्र , जाती प्रमाण पत्र , आईटीआई सर्टिफिकेट व अन्य सभी दस्तावेज साथ लाये|
  • दस्तावेज जाँच कब और कहा होंगे इसकी जानकारी अधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी जायगी |

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 How To Apply

  1. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “Recruitment” टैब पर क्लिक करें।
  3. उस भर्ती विज्ञापन का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं और “Apply Now” बटन पर क्लिक करें।
  4. व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता और कार्य अनुभव जैसे सभी आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें।
  5. अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें।
  6. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  7. आवेदन पत्र में आपके द्वारा दर्ज किए गए सभी विवरणों की समीक्षा करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  8. सहेजें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लें।

आवेदन करने से पहले, भर्ती विज्ञापन में उल्लिखित पात्रता मानदंड और अन्य विवरणों को ध्यान से पढ़ना सुनिश्चित करें |

IMPORTANT LINKS

Apply Online  Click Here 
Notification Click Here
Official Website Click Here
More Jobs Click Here

Constable Tradesman Recruitment 2023 आयु सीमा क्या होगी ?

CRPF Constable Recruitment 2023 में ड्राईवर पद के लिए आवेदन की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होना अनिवार्य है इसके आलावा अन्य सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष होना अनिवार्य है

Constable Tradesman Recruitment 2023 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ??

आवेदन की अंतिम तिथि 25/04/2023