DSSSB Recruitment 2023 || डीएसएसएसबी ने 258 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जल्द आवेदन करे

DSSSB Recruitment 2023 : डीएसएसएसबी ने 258 पदों के लिए नोटिफिकेशन : आपको बता दे जो उम्मीदवार दिल्ली में जॉब करना चाहते है उनके लिए ये अच्छा मौका है | दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने हाल ही में कई पदों के लिए DSSSB भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। ये भर्ती लगभग 258 पदों ले लिए की जायगी । DSSSB Recruitment 2023 भर्ती में जो उम्मीदवार पात्रता रखते है वे अंतिम तिथि से पूर्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है ।

आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार विज्ञप्ति का अवलोकन करले | आवेदन करने की तिथि 9 मार्च 2023 से 7 अप्रैल 2023 तक है | अभ्यर्थी इस भर्ती में अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे | इस हेतु पूरी जारकारी इस आर्टिकल में है |

 

DSSSB Recruitment 2023 

DSSSB Recruitment 2023 भर्ती में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है निचे लिए गए लिंक से पूरी नोटिफकेशन पड़े और अपनी योग्यता के अनुसार ही आवेदन करे | इस भर्ती में विभन्न पदों पर आवेदन मांगे गए है | जिनकी पात्रता भी अलग अलग है शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन करे |

जो आवेदक पहले भी DSSSB Recruitment 2023 भर्ती कर चुके है वे आवेदन अपना रजिस्ट्रशन नहीं करे | उनके पहले के रजिस्ट्रशन से ही आवेदन हो जायगा | आवेदन करने से पूर्व सभी दस्तावेज़ पास में रखे ताकि आवेदन में कोई त्रुटि नहीं रहे | इसमें कोई संशोधन का अवसर नहीं दिया जायगा |

DSSSB Recruitment 2023
DSSSB Recruitment 2023

 

DSSSB Recruitment 2023 Overview

Department DSSB दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड
Post 258 Post
Advt No Advt No. : 01/2023
Location Delhi
Post Name Various Post See the Notification
Salary Post Wise
Mode of Apply Online
Category DSSSB Recruitment 2023
Official Website https://dsssb.delhi.gov.in/

 

 

 

 

 

 

 

 

DSSSB Recruitment की अंतिम तिथि क्या होगी ?

DSSSB Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन दिनांक 24-02-2023 को जारी किया गया है | विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन शुरू होने की तिथि 9 मार्च 2023 है और आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2023 है | ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा | आवेदन फीस भी ऑनलाइन माध्यम से ही ली जायगी | 

Application Start Date 09-March-2023
Application End Date 07-April-2023
Last Date of Payment 07-April-2023

 

DSSSB Recruitment आयु सीमा क्या होगी ?

DSSSB Recruitment 2023 की आयु सीमा हेतु Work Attendant Post हेतु न्यूनतम आयु 18 है और अधिकतम आयु 27 वर्ष है | इसके आलावा सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है | आयु में अतिरिक्त छूट के लिए विज्ञप्ति का अनुसरण करे ।

DSSSB Recruitment आवेदन शुल्क 

DSSSB Recruitment 2023 भर्ती के आवेदन शुल्क सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस केटेगरी के लिए 100/- व इसके आलावा एनी केटेगरी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है | आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क से ही लिया जायगा ।

General / OBC / EWS 100 /-
SC / ST / PH 0
All Category Female 0

 

आवेदन शुल्क विफल होने की स्थति में आवेदक कुछ समय का इन्तेजार करना होगा | कुछ समय बाद स्वत ही आवेदन सबमिट हो जायगा | एक से अधिक चालान ना करे |

Post Wise Eligibility 

DSSSB Recruitment 2023 भर्ती के लिए शेक्षणिक योग्यता पोस्ट वाइज अगल अगल रखी गई है | आवेदक आवेदन करने हेतु शेक्षणिक योग्यता के लिए विज्ञप्ति का अनुसरण करे | जिसका लिंक निचे इस आर्टिकल में दिया गया है |

DSSSB Recruitment 2023 वेतन मान 

इस भर्ती हेतु वेतन मान पद के अनुसार प्रथक प्रथक दिया जायेगा भर्ती में जो पद दिए गए है उन्ही के अनुसार वेतन मन दिया जायगा | इसके आलावा जो भी सरकार द्वारा सभी सुविधाए दी जायगी |

How to Apply  आवेदन कैसे करे ?

  1. DSSSB भर्ती 2023 की विभिन्न पदों पर आवेदन करने हेतु आवेदक को सबसे पहले जिस पद के लिए आवेदन करना है उस पद हेतु अपनी योग्यता विज्ञप्ति में देखने की सलाह दी जाती है |
  2. आवेदन करने हेतु DSSB की वेबसाइट http://dsssbonline.nic.in/ पर क्लिक करे |
  3. वेबसाइट पर click for new Registration पर क्लीक करे | और जरकारी को भरे |
  4. Registration के बाद लॉग इन करे और सभी जरकारी को सही भरे |
  5. आवेदन फॉर्म में दस्तावेज ,फोटो signature अपलोड करे |
  6. आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करे|
  7. आवेदन का प्रिंट निकाल भविष्य हेतु प्रिंट कर ले |
  8. सभी जानकारी अपनी शेक्षणिक दस्तावेज के आधार पर ही भरे |

 IMPORTANT LINKS

Apply Online Click Here 
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

 

BSF Recruitment 2023 

2 thoughts on “DSSSB Recruitment 2023 || डीएसएसएसबी ने 258 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जल्द आवेदन करे”

Leave a Comment