KVS Admission 2023-24 for Class 1st Apply Now

KVS Admission 2023-24 : अभिभावक जो अपने बच्चो को KVS स्कूल में प्रवेश दिलाना चाहते है उनके लिए खुशखबरी है | KVS Admission 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है | आपको बता दे ये एक संघठन है जो भारत में स्कूल शिक्षा के लिए कार्यरत है | KVS की पुरे देश में कई स्कूल है जो की विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा देते है | ये स्कूल कक्षा 1 से 12 तक संचालित की जाती है | 

KVS Admission 2023-24
KVS Admission 2023-24

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी KVS Admission 2023-24 की प्रक्रिया जारी की जा रही है | KVS Admission 2023-24 सभी कक्षाओं की लिए प्रवेश प्रकिया शुरू होगी | इसी क्रम में अभी KVS Admission 2023-24 कक्षा 1st के लिए प्रवेश हेतु प्रक्रिया दिनांक 27-03-2023 से शुरू होगी | प्रवेश प्रक्रिया व आवेदन प्रकिरिया से जुडी सभी जानकारी हम इस लेख में देंगे |

KVS Admission 2023-24

KVS Admission 2023-24 : माता-पिता जो अपने बच्चे को केन्द्रीय विद्यालयों की कक्षा 1 में नामांकित करवाना चाहते हैं, उन्हें सूचित किया जाता है कि पंजीकरण प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने की वाली है। जिसके लिए घोषणा की जा चुकी है आवेदन फॉर्म https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/ से ऑनलाइन भरे जायगे | कक्षा 1 में नामांकन हेतु वो बच्चे पात्र होंगे जिनकी आयु 6 वर्ष से काम हो और 8 वर्ष से अधिक नहीं हो | आयु की गणना दिनांक 1 अप्रेल से मानी जायगी |

DepartmentKendriya Vidyalaya Sangathan
Admission For KVS Admission 2023-24 For class 1
Mode of Application Online 
Mode of ExamOffline
Application Start Date27-03-2023
Location All India
DrawNotified Soon
Official Websitehttps://kvsangathan.nic.in/
Application Form Start Date27/03/2023
Application Form End Date17/04/2023
Allotment SchoolNotified Soon
Draw Declare DateNotified Soon

KVS Admission 2023-24 प्रवेश हुतु आवेदन में सभी पात्रता को पूरा करना होगा | पात्रता में बच्चे की आयु 6 वर्ष से कम हो और 8 वर्ष से अधिक नहीं हो | आयु की गणना दिनांक 1 अप्रेल से मानी जायगी | आयु सम्बन्धी दस्तावेज होना आवश्यक है | आवेदन के समय अभिभावक को सलाह दी जाती है के विज्ञप्ति को देख कर पात्रता के अनुसार आवेदन करे | 

केवीएस प्रथम श्रेणी प्रवेश 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना और सभी आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है। केवीएस प्रवेश 2023-24 कक्षा 1 के लिए चयन शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत ड्रॉ निकल कर होगा । आवेदन में दस्तावेज़ अपलोड किये जायेगे | जिनमे अनिवार्य दस्तावेज निम्न है |

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड बच्चे का
  • माता – पिता के आधार कार्ड
  • जाती सम्बन्धी दस्तावेज
  • मूल निवास सम्बन्धी दस्तावेज

 

वे अभिभावक जो अपने बच्चो का केन्द्रीय विद्यालय स्कूल (KVS) प्रवेश 2023-2024 के लिए आवेदन पत्र को भरना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं |

  • केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट (https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/) पर जाएं।
  • ऑनलाइन एडमिशन’ लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पंजीकरण’ पर क्लिक करके खुद को एक नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकृत करें।
  • सभी आवश्यक विवरण जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरें और ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें।
  • एक बार पंजीकृत होने के बाद, अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • प्रवेश पत्र में आवश्यक विवरण भरें जैसे कि छात्र विवरण, माता-पिता का विवरण, शैक्षिक योग्यता आदि।
  • आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें।
  • प्रवेश फॉर्म को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए प्रवेश फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।

 

Apply Online Click Here For Registration
NotificationClick Here
Short Notification for Class 1stClick Here
Official WebsiteClick Here
More Admission NotificationClick Here

KVA Admission फ्रॉम कक्षा १स्त के लिए 27/03/2023 से शुरू हो जायगे |

KVS Admission 2023-24 की अंतिम तिथि 17/04/2023 है |

KVS Admission 2023-24 आवेदन के लिए वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html पर click करे |