SSC Combined Graduate Level (CGL) 2023 – Apply Now | आवेदन 3 अप्रैल से शुरू

SSC Combined Graduate Level (CGL) 2023 : एसएससी सीजीएल 2023 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है उम्मीदवार इसके लिए आवेदन 3 अप्रैल से कर सकते है | SSC CGL 2023 Notification के लिए निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है |

SSC Combined Graduate Level (CGL) 2023 आवेदन हेतु योग्य उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | SSC CGL 2023 के लिए आवेदन कैसे करे की पूरी जानकारी इस लेख में निचे दी गई है | SSC Combined Graduate Level (CGL) 2023 उम्मीदवार दिनांक 3 अप्रैल से 3 मई तक आवेदन कर सकते है | SSC Combined Graduate Level (CGL) 2023 में आवेदन करने हेतु योग्यता , आयु सीमा , शुल्क , और अन्य सभी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है | उम्मीदवार लेख को ध्यान से देखे | 

SSC Combined Graduate Level (CGL) 2023

आपको बता दे की एसएससी सिजिएल भर्ती कुल 750 पदों पर भर्ती की जा रही है | इस लेख में आपको SSC CGL Bharti 2023 आवेदन कैसे करे के बारे में जानकारी देंगे | इसके आलावा SSC CGL Vacancy 2023 आवेदन हेतु महत्वपूर्ण तिथि आगे इस लेख में दी गई है | SSC CGL 2023 Notification , SSC CGL 2023 Syllabus , SSC CGL 2023 Qualification से सम्बंधित पूरी जरकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे | 

SSC Combined Graduate Level (CGL) 2023

SSC Combined Graduate Level (CGL) 2023 भर्ती विभिन्न पदों पर कुल 7500 पदों हेतु आवेदन पत्र मांगे गए है | विभिन्न पदों पर अलग अलग शेक्षणिक योग्यता अलग अलग है | जिसकी जानकारी निचे इस लेख में दी गई है | सभी पदों पर न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता स्नातक है | और सभी पदों के लिए आयु सीमा भी भिन्न रहेगी |

 भारत में विस्थापित विभागों में इस प्रक्रिया के द्वारा चयन किया जाकर उम्मीदवार की योग्यता के अनुसार नियुक्ति दी जायगी | स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कई विभागों में अधिकारिओ की नियुक्ति हेतु भर्ती का आयोजन करती है | इसी क्रम में इस वर्ष SSC Combined Graduate Level (CGL) 2023 का आयोजन किया जायगा जिसकी पूरी जानकारी आगे इस लेख में दी गई है |

SSC Combined Graduate Level (CGL) 2023 Overview

Recruitment DepartmentStaff Selection Commission (SSC) 
Post Graduate Level Vacancy Post 
Total Post7500
Pay ScalePost Wise
LocationAll India
Application Start Date05/04/2023
Application End Date05/05/2023
Websitehttps://ssc.nic.in/

SSC CGL Recruitment 2023 Important Dates

Application Start Date03/04/2023
Last Date For Apply03/05/2023
Application Fee Payment (Online)04/05/2023
Application Fee Payment (Offline)05/05/2023
Form Correction Date07 to 08-May-2023
Exam Date Tiet I 14 to 27-July-2023
Admit CardBefore Exam 

SSC CGL Recruitment 2023 Application Fee

SSC CGL Recruitment 2023 में आवेदन करने हेतु सामान्य, औ बी सी और ई डब्लू एस वर्ग के उम्मीदवारों से 100 रूपये आवेदन शुल्क लिया जायगा | इसके आलावा अन्य सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क नि शुल्क होगा | महिला उम्मीदवारों से भी कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायगा | इसके आलावा उम्मीदवार अगल आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटी सही करवाता है तो करेक्शन हेतु 200 का ऑनलाइन भुगतान करना होगा | उम्मीदवार दूसरी बार करेक्शन करता है तो यही शुल्क 500 रूपये हो जायगा | आवेदन करने से पूर्व सही से आवेदन की जाँच कर आवेदन करे | आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से जमा किया जा सकता है | 

  • Gen/ OBC/ EWS: ₹ 100/-
  • SC/ST/ PwD/ Female: ₹ 0/-
  • Correction Fee First Time – 200/-
  • Correction Fee Second Time – 500/-
  • Payment Mode: Online / Offline

 

SSC CGL Recruitment 2023 Age Limit

SSC Graduate Level CGL 2023 भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनुवार्य है | तथा अधिकतम आयु सीमा पोस्ट वाइज अलग अलग है | आयु की गणना 1 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जायगी | इसके अतिरिक्त सभी वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट दी गई है | जिसके लिए अधिसूचना का अवलोकन करे | 

SSC CGL Recruitment 2023 Educational Qualification

SSC Graduate Level CGL 2023 भर्ती , एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है । इसके अतिरिक्त शेक्षणिक योग्यता पोस्ट वाइज अलग अलग मांगी गई है जिसके लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन देखे | 

Post NameAge LimitDeepartment
Assistant Audit Officer18-30 YearsIndian Audit & Accounts Department
Assistant Accounts Officer18-30 Years
Assistant Section Officer20-30 YearsCentral Secretariat Service
Assistant Section Officer18-30 YearsIntelligence Bureau IB
Assistant Section Officer20-30 YearsMinistry of Railway
Assistant Section Officer20-30 YearsMinistry of External Affairs
Assistant Section Officer20-30 YearsAFHQ
Assistant Section Officer18-30 YearsMinistry of Electronics and Information Technology
Assistant20-30 YearsOther Ministries/ Departments/ Organizations
Assistant Section Officer18-30 Years
Inspector of Income Tax18-30 YearsCBDT
Inspector, (CGST & Central Excise)18-30 YearsCBIC
Inspector (Preventive Officer)18-30 Years
Inspector (Examiner)18-30 Years
Assistant Enforcement Officer18-30 YearsDirectorate of Enforcement, Department of Revenue
Sub Inspector20-30 YearsCentral Bureau of Investigation CBI
Inspector Posts18-30 Years.Department of Post
Inspector18-30 Years.Central Bureau of Narcotics
Assistant/ Superintendent18-30 Years.Indian Coast Guard
Assistant18-30 Years.Other Ministries/ Departments/ Organizations
Assistant18-30 Years.National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT)
Research Assistant18-30 Years.National Human Rights Commission (NHRC)
Divisional Accountant18-30 Years.Offices under C&AG
Sub Inspector SI18-30 Years.National Investigation Agency (NIA)
Junior Statistical Officer (JSO)18-30 Years.M/O Statistics & Program Implementation
Statistical Investigator Grade-II18-30 Years.Registrar General of India
Auditor18-30 Years.Offices under C&AG
Auditor18-30 Years.Other Ministry / Department
Auditor18-30 Years.Offices under CGDA
Accountant18-27 Years.Offices under C&AG
Accountant/ Junior Accountant18-27 Years.Other Ministry / Department
Senior Secretariat Assistant/ Upper Division Clerks18-27 Years.Ministry of Electronics and Information Technology

SSC CGL Recruitment 2023 Selection Process

SSC Graduate Level CGL 2023  भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में सीबीटी रिटन एग्जाम फर्स्ट और सीबीटी रिटन एग्जाम सेकंड और इनके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन एवं मेडिकल एग्जाम देना होगा | सभी परीक्षा के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जायगी | 

  • Tier 1: Objective Computer-Based Test (online)
  • Tier 2: Objective Computer-Based Test (online)
  • Paper in English/Hindi (Pen and Paper mode)
  • Skill Test/Computer Proficiency Test.
  • Document Verification
  • Medical Examination.

How to Apply SSC CGL Recruitment 2023

कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तर (एसएससी सीजीएल) भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षा है। .

एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन करने के चरण इस प्रकार हैं:

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर “लागू करें” बटन पर क्लिक करें।
  • अपना मूल विवरण जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि भरकर खुद को पंजीकृत करें।
  • एक बार जब आप पंजीकृत हो जाते हैं, तो आपको अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल (उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड) प्राप्त होगा।
  • अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करें।
  • व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और संपर्क विवरण जैसे सभी आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • अधिसूचना में दिए गए विनिर्देशों के अनुसार अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें।
  • नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें।

एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर भिन्न होता है। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क रु। 100, जबकि यह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए छूट दी गई है।

ये भी देखे : – SSC MTS & Havaldar Recruitment 2021 Final Result 

RRB ALP Vacancy 2023 Notification Apply Now

IMPORTANT LINKS

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
WebsiteClick Here

1 thought on “SSC Combined Graduate Level (CGL) 2023 – Apply Now | आवेदन 3 अप्रैल से शुरू”

Leave a Comment