Rajasthan Patwari Vacancy 2023 राजस्थान पटवारी के 2998 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी

Rajasthan Patwari Vacancy 2023 राजस्थान में आगामी कुछ समय में राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायगा | उम्मीदवार जो पटवारी परीक्षा के लिए इन्तेजार कर रहे थे वे जल्द इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है | Rajasthan Patwari Vacancy 2023 का नोटिफिकेशन जल्द ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जारी किया जायगा | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी परीक्षा के लिए सभी तैयारिया पूरी कर ली है | ऑफिसियल वेबसाइट पर जल्द ही अभिकारिक सुचना प्रकाशित की जायगी | राजस्थान पटवारी परीक्षा 2023 की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है | 

 

Rajasthan Patwari Vacancy 2023
Rajasthan Patwari Vacancy 2023

Rajasthan patwari vacancy, Patwari vacancy patwari, Recruitment patwari vacancy 2023, Patwari post patwari form apply online, Qualification for patwari , Patwari vacancy 2023 qualification , 12th pass patwari vacancy 2023 , Patwari job application form, Patwari vacancy apply online, Patwari jobs 2023 online apply 

Rajasthan Patwari Vacancy 2023

Rajasthan Patwari Vacancy 2023  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 में कुल 2998 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा | राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 का प्रस्ताव जल्द ही विभाग को भेजा जायगा | भर्ती का आयोजन 2998 पदों के लिए होगा | हल ही में की गई नए जिलो की घोषणा के बाद सभी नए और पुराने जिलो में पटवारी के करी पद रिक्त है | इस घोषणा में 26 नए जिलो के 1035 पतवार सर्किलो में 1035 नए पद रिक्त है | इसके आलावा 21 नविन तहसीलों में 56 पदों पर पटवारी भर्ती में शामिल किये जायगे | बिभाग द्वारा जल्द ही स्वीकृति प्रदान कर नोटिफिकेशन जारी किया जायगा | 

Rajasthan-Patwari-Recruitment-2023

Rajasthan Patwari Vacancy 2023 Overview

DeepartmentRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Recruirtment Rajasthan Patwari Bharti 2023
Post Name Parwari
Total Post2998
Salary 21500 to 28600
Job Location Rajasthan
Application BeginNotified Soon
Application End Notified Soon
Result DateAfter Exam
Mode of Application Online 
Mode of ExamOffline 
Website rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Vacancy 2023 Application Fee

राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 राजस्थान में sso पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जायगे | मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा 2023 के अनुसार सभी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन निशुल्क किये गए है | परन्तु इसके लिए आपको One Time Ragistration SSO पोर्टल पर करना होगा | जिसके लिए आपको केवल One Time Ragistration फीस ही देनी होगी | जिसके बाद राजस्थान में राजस्थान सरकार द्वारा किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन निशुल्क भरे जा सकते है | नोटिफिकेशन में ही ये साफ होगा की आवेदन हेतु फी देनी होगी या आवेदन निशुल्क होगा | 

ये भी देखे : – Rajasthan BSTC 2023 Application form

Rajasthan Patwari Vacancy 2023 Age Limit

राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना अनिवार्य है | इसके आलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छुट दी जायगी | 

Rajasthan Patwari Vacancy 2023 Education Qualification

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 में उम्मीदवार की शेक्षणिक योग्यता निम्न है | 

  • आवेदक विधि द्वारा स्थापित विवि से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष अन्य परीक्षा उत्तीर्ण जिसे सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की हुई है
     और
  • NIELIT, New Delhi द्वारा आयोजित “ओ” लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट कोर्स / भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट आफ इलेक्ट्रोनिक्स एकीडिटेशन गवरमेन्ट आफ इंडिया (DOEACC) द्वारा आयोजित “ओ’ लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट:
    या
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉन्सिल) / राज्य परिषद (स्टेट कॉन्सिल) के अधीन आयोजित Computer operator & Programming Assistant (COPA ) / Data Preparation and computer software (DPCS) कोर्स का प्रमाण पत्र
    या
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा / डिग्री
    या
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पॉलिटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग मे 3 साल का डिप्लोमा
    या
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग एवं तकनीकी की किसी भी ब्रांच में डिग्री
    या
  • राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फारमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT) कोर्स का प्रमाण पत्र
    या
  • देश में मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा मे एक विषय के रूप में कम्प्यूटर साइंस / कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन का उच्च माध्यमिक प्रमाण पत्र
    या
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी समकक्ष या उच्चतर योग्यता
  • (2) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान

Rajasthan Patwari Vacancy 2023 Syllabus

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 Syllabus का हिन्दी विवरण आपको यहां टॉपिक अनुसार बताया गया है जिसके साथ आप भर्ती आने तक अपनी तैयारी और अच्छे से कर सकेंगे।

1. सामान्य अंग्रेजी

  • Fill in the blanks.
  • Spot the error.
  • Synonyms sentence structure. Shuffling of sentence parts. Detecting Mis-spelt words. Shuffling of Sentences in a passage.
  • To install Close passage.
  • Idioms and phrases.
  • One word substitutions. Comprehension passage.

2. सामान्य हिन्दी

  • अंग्रेजी पैसेज का हिंदी में अनुवाद।
  • रचना।
  • हिंदी गद्यांश की उसी भाषा में गद्य और पद्य में व्याख्या।
  • शब्द शुद्धि
  • मुहावरे
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द इत्यादि।

 राजस्थान की कला संस्कृति सामान्य ज्ञान

  • भारत के प्रमुख खेल
  • पड़ोसी देश
  • सामान्य राजनीति
  • वर्तमान घटनाओं का ज्ञान
  • अर्थव्यवस्था
  • बैंकिंग और वित्त भारतीय संविधान
  • इतिहास
  • सामान्य विज्ञान आविष्कारक खोजकर्ता भूगोल
  • बजट
  • पंचवर्षीय योजना
  • अर्थव्यवस्था
  • महत्वपूर्ण वित्तीय और आर्थिक समाचार कला संस्कृति
  • त्यौहार, मैले
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • करंट अफेयर्स राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • देश और राजधानियाँ इत्यादि।

4. संख्यात्मक क्षमता / मानसिक क्षमता

  • संख्या प्रणाली।

Rajasthan Patwari Bharti 2023 Online form

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर (RSMSSB) के द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जायगा | आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेंगे | आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान sso पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा | नोटिफिकेशन जारी होने पर आवेदन किस श्रेणी में कितनी पोस्ट है ये क्लियर हो पायगा | 

राजस्थान में पटवारी भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए ये एक सुनहरा अवसर है | मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा मेंराजस्थान में कई नए जिले बनाने की घोषणा की है सभी नए जिलो में अब पटवारी के रिक्त पदों पर भर्ती की जायगे | उम्मीदवार जो इसके लिए पात्रता रखते है अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन करना सुनिश्चित करे | राजस्थान में आवेदन हेतु शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करे, की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है | 

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के 13164 पदों पर भर्ती

 

Rajasthan Patwari Bharti 2023 Selection Process

Rajasthan Patwari Bharti 2023 राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में चयन प्रक्रिया में उम्मीदवार सबसे पहले लिखित परीक्षा में सफल होना होगा |\ इसके बाद जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उतीर्ण होंगे उनगे दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायगा | दस्तावेज सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जायगा | दस्तावेज सत्यापन के बाद उम्मीदवार को रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायगी | 

  • Written Exam

  • Final Merit List

  • Document Verification.

Rajasthan Patwari Post Salary

Rajasthan Patwari Bharti 2023 में अंतिम चयन प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों को प्रत्येक माह 21500 रूपये से 28600 रूपये तक मासिक वेतनमान दिया जायगा | राजस्थान पटवारी भर्ती में 4500 रूपये grade pay दिया जायगा | इसके आलावा सरकार द्वारा नियमानुसार वेतन भत्ते भी दिए जायगे |

Salery21500/- to 28600/-
Grade Pay4500

How to Apply Rajasthan Patwari Vacancy 2023

Rajasthan Patwari Bharti के लिए आवेदन कैसे करे ? की पूरी जानकारी निचे दी गई है 

Rajasthan Patwari Recruitment के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जायगे | इसके लिए राजस्थान में sso पोर्टल द्वारा आवेदन फॉर्म भरे जायगे | आप आवेदन फॉर्म के लिए अपने नजदीकी ई मित्र के द्वारा भी आवेदन फॉर्म भर सकते है | 

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान sso पोर्टल पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपको राजस्थान sso पोर्टल पर अपना खता बनाना होगा |
  • SSO Portal पर खता बनाने के लिए आपके पास इ मेल आई डी होना अनिवार्य है |
  • SSO Portal पर One Time Rajistration करना होगा इसके लिए आपके आधार या जन आधार होना अनिवार्य है |
  • SSO Portal पर रिक्रूटमेंट स\सेक्शन में आपको Rajasthan Pawari Recruitment 2023 पर click करना होगा |
  • इसके बाद फॉर्म में आवश्यक सभी जानकारी को आवेदन की पात्रता के अनुसार सही से भरे |
  • इसके बाद आपको निर्धारित सीमा में फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे |
  • इसके बाद आपको अपनी वरीयता के अनुसार जिलो का चुनाव करना होगा |
  • इसके बाद आप द्वारा भरी गई सभी सूचनाये सही \से चेक करके सबमिट बटन पर click करे |
  • आवेदन फॉर्म में अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन फॉर्म फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करे |
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरुर निकाल ले | 

राजस्थान में पटवारी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जायेंगे | और आवेदन फॉर्म फीस भी ऑनलाइन माध्यम से भरी जायगी | आवेदन फॉर्म भरते समय अगर आवेदन फॉर्म फीस किसी टेक्निकल गलती से फ़ैल हो जाती है तो आप दुबारा आवेदन फीस जमा नहीं करे कुछ टाइम बाद वो स्वत ही सफल हो जाती है | राजस्थान पटवारी फॉर्म ऑनलाइन भरने से पहले अधिकारिक अधिसूचना का सही से अवलोकन करे | 

Rajasthan Patwari Vacancy 2023
Important Links

Rajasthan Patwari Bharti Online FormClick Here
Rajasthan Patwari Bharti SyllabusClick Here
Rajasthan Partwari Bharti 2023 Notification Click Here
Official Website Click Here 
More Jobs Information Click Here
Join Telegram LinkClick Here

राजस्थान पटवारी वैकेंसी 2023 में ऑनलाइन आवेदन माह जुलाई  तक चालू हों जाएंगे।

RSMSSB द्वारा जारी घोषणा के अनुसार कुल 2998 पदों पर राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 का आयोजन किया जायेगा |

Leave a Comment