Black Section Separator

How to Get Confirm Tatkal Ticket in Hindi

Black Section Separator

AC Class की बुकिंग प्रतिदिन सुबह 10 बजे वहीँ दूसरी तरफ Non-AC Class की बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होता है |

Black Section Separator

तत्काल टिकट प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका आईआरसीटीसी की वेबसाइट है।

Black Section Separator

अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर एडब्लॉकर इंस्टॉल करें  | 

1

ऐड तत्काल टिकट कटाने के दौरान आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं क्योंकि इससे आपका समय बर्बाद होता है. तो इससे अच्छा है कि ऐसे ऐड्स को ब्लॉक कर दिया जाए |

Black Section Separator

हमेशा दो ID का इस्तेमाल करें |

2

अलग अलग ब्राउजर पर अलग अलग लॉग इन id से लॉग इन करे | 

Black Section Separator

तत्काल कब खुल रहा है टाइम पता करे | 

3

तत्काल का समय आप तोर पर 24 घंटे पहले होता है | कुछ ट्रेन के लिए ये समय 48 घंटे पहले भी हो सकता है | 

Black Section Separator

पैसेंजर इन्फॉरमेशन पहले भर लें 

4

पैसेंजर इन्फॉरमेशन लिस्ट को पहले भर लें. क्योंकि अगर ये काम आप 10 बजे शुरू करेंगे तो आपका समय बर्बाद होगा और यहां तो सेकेंड्स में तत्काल कोटा फुल हो जाता है | 

Black Section Separator

डॉक्यूमेंट पहले से तैयार रखें

5

डॉक्यूमेंट तैयार रखें.जैसे  ID नंबर, Debit/Credit Card नंबर या NetBanking नंबर. कोशिश ये हो कि ये सारे नंबर्स आपको याद हों ताकि वक्त बर्बाद ना हो |

Black Section Separator

पहले 2nd AC ट्राई करें 

6

आप AC का टिकट कटा रहे हैं तो पहले 2nd AC ट्राई करें. क्योंकि ज्यादातर रूट पर 2AC की तुलना में 3AC ज्यादा तेजी से भरता है 

Black Section Separator

 पेमेंट के लिए हमेशा NetBanking का इस्तेमाल

7

NetBanking में पेमेंट ज्यादा तेजी से होता है. क्योंकि Debit/Credit कार्ड में आपको कार्ड नंबर और बाकी डिटेल भरना पड़ता है 

Black Section Separator

How You Can Get Loan From Any Bank