अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर एडब्लॉकर इंस्टॉल करें |
ऐड तत्काल टिकट कटाने के दौरान आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं क्योंकि इससे आपका समय बर्बाद होता है. तो इससे अच्छा है कि ऐसे ऐड्स को ब्लॉक कर दिया जाए |
हमेशा दो ID का इस्तेमाल करें |
अलग अलग ब्राउजर पर अलग अलग लॉग इन id से लॉग इन करे |
तत्काल कब खुल रहा है टाइम पता करे |
तत्काल का समय आप तोर पर 24 घंटे पहले होता है | कुछ ट्रेन के लिए ये समय 48 घंटे पहले भी हो सकता है |
पैसेंजर इन्फॉरमेशन पहले भर लें
पैसेंजर इन्फॉरमेशन लिस्ट को पहले भर लें. क्योंकि अगर ये काम आप 10 बजे शुरू करेंगे तो आपका समय बर्बाद होगा और यहां तो सेकेंड्स में तत्काल कोटा फुल हो जाता है |
डॉक्यूमेंट पहले से तैयार रखें
डॉक्यूमेंट तैयार रखें.जैसे ID नंबर, Debit/Credit Card नंबर या NetBanking नंबर. कोशिश ये हो कि ये सारे नंबर्स आपको याद हों ताकि वक्त बर्बाद ना हो |
पहले 2nd AC ट्राई करें
आप AC का टिकट कटा रहे हैं तो पहले 2nd AC ट्राई करें. क्योंकि ज्यादातर रूट पर 2AC की तुलना में 3AC ज्यादा तेजी से भरता है
पेमेंट के लिए हमेशा NetBanking का इस्तेमाल
NetBanking में पेमेंट ज्यादा तेजी से होता है. क्योंकि Debit/Credit कार्ड में आपको कार्ड नंबर और बाकी डिटेल भरना पड़ता है